बांका, अक्टूबर 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक दीपावली का पर्व सोमवार को हर्ष और उल्लास के साथ बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों, दुकानों के साथ-साथ घरों में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। श्री लक्ष्मी पूजन कर लोगों ने अपने और परिवार की सुख समृद्घि की कामना की। पर्व के दौरान आकाश में आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर बाजार में देर रात तक घूमते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में भी जमकर आतिशबाजी हुई, जिसका लोगों ने खूब आंनद उठाया। बच्चे, बड़े सभी लोगों ने पटाखे फोड़कर दीवाली मनाई। दीपावली की रात बिजली की झालरों से लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। दिन भर आतिशबाजी की दुकानों के अलावा मिठाई विक्रेताओं एवं बताशे बेचने वालों की...