देवरिया, सितम्बर 5 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के निजी एवं सरकारी स्कूलों में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोउल्लास से मनाया गया। आर एल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर निदेशक संदीप कुमार श्रीवास्तव, सेंट जेवियर्स स्कूल पर प्रधानाचार्य वी के शुक्ल, सेंटपॉल पब्लिक स्कूल पर निदेशक विनोद कुमार मिश्र, जीएम एकेडमी स्कूल पर प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, मानव स्थली पब्लिक स्कूल पर निदेशक संजीव दुबे, श्री रैनाथ ब्रम्हदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर प्रबन्धक दीनदयाल मिश्र ने महान शिक्षा शास्त्री, दार्शनिक, भारत रत्न व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवस...