श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। गुरुवार को धूमधाम से गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट समेत सभी संस्थानों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां लोगों ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली। साथ ही उन्होंने एडीएम न्यायिक अशोक कुमार के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इसी तरह एडीएम न्यायिक अशोक कुमार ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए पूरे देश को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आह्...