आजमगढ़, अप्रैल 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। रोडवेज के समीप स्थित पार्टी कार्यालय पर रविवार को भाजपाईयों ने पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी हुई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों ने अपने घरों पर भी पार्टी का झंडा लगाया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 1951 में गठित जनसंघ से अलग होकर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुईं। भाजपा आज भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है। यह संसद और विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले और प्राथमिक सदस्यता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। अपने वैचारिक अधिष्ठान के साथ विचारधारा के स्तर पर भाजपा एक राष्ट्रवादी...