गढ़वा, सितम्बर 8 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के ब्याहुत कलवार समाज के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम के साथ कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजा अर्चना किया। गांव के किसान उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बलभद्र के शोभायात्रा से शुरू होकर विधि विधान के साथ उनका पूजा अर्चना कर किया गया। भगवान बलभद्र का शोभायात्रा गांव के राम जानकी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर किसान उच्च विद्यालय तक पहुंचा। शोभायात्रा जय बलभद्र, जय ब्याहुत कलवार के साथ-साथ जय श्री राम के जय घोष से गूंजता रहा। कार्यक्रम में साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज की कई महिला और पुरुषों को भी शॉल ओढ़ा भगवान बलभद्र की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के युवकों को भी सम्मानित किया गय...