वाराणसी, नवम्बर 24 -- यूपी के वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के बसही स्थित एक लान में रविवार रात चल रहे विवाह समारोह में दहेज विवाद इतना बढ़ गया कि शादी टूट गई और मामला थाने तक पहुंच गया। नईबस्ती पांडेयपुर निवासी दुल्हन ने इस संबंध में शिवपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर वर पक्ष पर अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप लगाया है। दुल्हन की शिकायत के मुताबिक उसकी शादी भदोही जिले के सुरियावा रहने वाले रोहित जायसवाल के साथ 23 नवंबर को तय थी। इससे पहले 23 मई को रिंग सेरेमनी हुई थी, जिसमें दुल्हन पक्ष ने सोने का आभूषण, 5100 रुपये नकद, माता-पिता को 21 हजार रुपये और अन्य रस्मों में करीब एक लाख रुपये खर्च किए थे। शिकायत में कहा गया है कि शादी वाले दिन बारात आने के बाद वर पक्ष ने एक लाख रुपये और इलेक्ट्रॉनिक घरेलू सामान की मांग की, जिसे दुल्हन के पिता ने पूरा...