बागपत, जुलाई 21 -- कस्बे के पाश्र्वनाथ धर्नेन्द्र पद्मावती धाम में रविवार को मंगल कलशों की स्थापना के साथ जैन साध्वी सरस्वती माता का 29वां चातुर्मास शुरू हुआ श्रद्धालुओं ने उन्हें 51 चोले चढ़ाए। माता ने कहा कि जैन संत और साध्वी चातुर्मास जीवो की रक्षा के लिए करते हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही। अनुष्ठान में सुबह पारस प्रभु की पूजा की गई। धाम में विधि विधान के साथ 11 मंगल कलशों की स्थापना की गई। इसके बाद सरस्वती माता को जयकारों के साथ मंच की चौकी पर विराजमान किया गया। मीनू जैन ने दीप प्रज्वलित किया। निक्की जैन ने माता को फूल माला अर्पित की बबिता जैन ने माता की आरती उतारी। मंजू जैन ने उन्हें वस्त्र भेंट किए। तनुजा जैन ने शास्त्र भेंट किए। रजनी जैन ने पाद प्रक्षालन किया। सतीश जैन, मनोज जैन ने प...