मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ। सदर नया बाजार सिद्धबली हनुमान मंदिर से सोमवार को हनुमान शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में 35वीं शोभायात्रा का निकाली गई। उद्घाटन संजय रस्तोगी ने किया। गणेश जी का तिलक सुनील कुमार ने किया। यात्रा में शामिल राम दरबार का तिलक और आरती डॉ. शशिकांत शर्मा ने किया। हनुमान जी के मुख्य डोले पर प्रदीप कुमार जैन ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की। राहुल दास ने ध्वजारोहण किया। हनुमान जी की शोभायात्रा में श्री विग्रह, कासमपुर स्थित नागमणि शिव मन्दिर में स्थापित किए गए। बजरंग बली के जयकारे से सदर क्षेत्र गूंज गया। यात्रा में हनुमान जी के रथ और राम दरबार रथ आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं हनुमान के साथ ही बालाजी की झांकी, शंकर जी, महाकाल का अखाड़ा, दुर्गा जी की झांकी, काली का अखाड़ा, वामन भगवान, राम दरबार की झांकी शामिल रही। यात्रा सिद्धबली...