सहारनपुर, मई 4 -- राधा विहार स्थित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को धूमधाम से श्री खाटू श्याम की पालकी यात्रा निकाली गई। बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित खाटू श्याम पालकी शनिवार को तोता चौक, राघवपुरम में धीरज अग्रवाल के यहां से शुरू होकर ज्ञान विहार कुटिया वाले मंदिर राघवपुरम जवाहर पार्क पहुंची। यहां से पालकी यात्रा वर्धमान कॉलोनी में रामगोपाल कश्यप के निवास पर पहुंची, जहां यात्रा को विश्राम दिया गया। इस मौके पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम अति शीघ्र कृपा करने वाले देव हैं, जो भी उनकी शरण में जाता है, वह उसका निश्चित कल्याण कर देते हैं। उन्हें तीन बाण धारी कहा जाता है। सूर्य देव ने उन्हें गांडिव प्रदान किया और कठोर त...