बिजनौर, सितम्बर 25 -- श्रीराम बारात नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। बारात में शामिल डीजे के धार्मिक गीतों पर युवक नृत्य करते चल रहे थे। मनमोहक झांकिया लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। बारात में शामिल अखाड़े में कलाकार हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को द्रोपदी मंदिर से शुरू श्रीराम बारात का शुभारंभ डॉ. एनपी सिंह ने फीता काटकर किया। नासिक महाराष्ट्र से आये आकर्षक ढोल नगाड़ों के साथ प्रारम्भ श्रीराम बारात में शंकर पार्वती, राम लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, गणेंश भगवान सहित मां भगवती सहित जंजीरों में जकड़े भगत सिंह आदि की मनमोहक झांकिया शामिल रही। बारात में धार्मिक गानों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बारात में शामिल अखाड़ों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर रहे थे। श्रीराम बा...