बदायूं, अगस्त 19 -- अलापुर, संवाददाता। सखानूं में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पालकी धूमधाम से निकाली गई। पालकी में श्री राधा-कृष्ण झांकी, नागिन झांकी, काली का अखाड़ा झांकी, शंकर पार्वती झांकी, श्री गणेश झांकी, माता रानी की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। कस्बे में लोगों ने जगह-जगह झांकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पालकी सखानूं के शिव मंदिर से शुरू हुयी, जो हरीजन बस्ती, बड़ा कुआं से होकर पुन: शिव मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुयी। झांकियों में शामिल कलाकारों पर लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया और पुष्प वर्षा की। इससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पालकी देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस फोर्स तैनात रहा। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, कमलेश गुप्ता, अमर सिंह शा...