सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। नानौता क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा सिद्ध मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर बैंडबाजों संग धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंगलवार को मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया, जो क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय बना था। प्रभु के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। मार्ग में कई जगहों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। पूजा अर्चना आचार्य प्रवेश कौशिक ने संपन्न कराई। सर्व प्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा की गई। इस दौरान पंडित अमित शर्मा , पंडित विशाल कौशिक, पं...