बिजनौर, सितम्बर 18 -- विश्वकर्मा मन्दिर आश्रम समिति बिजनौर के तत्वाधान मे भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8:00 बजे से विश्वकर्मा मन्दिर मण्डावर रोड बिजनौर मे हवन-पूजन के बाद 11:00 बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचि मौसम चौधरी सदर विधायक ने भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा में झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया और अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज सम्मानित समाज है। इस समाज को एकजुट रहने की आवशयकता है और नगीना रोड चक्कर चौराहे पर विश्वकर्मा द्वार का निर्माण कराने की भी घोषणा की। शोभायात्रा में श्री भगवान विश्वकर्मा, राम-परिवार, शिव पार्वती परिवार, विश्वकर्मा पुराण, राधा-कृष्ण, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह व स्वामी कल्याण देव जी की सुन्दर- सुंदर झांकिया ढोल-तासो और डीजे के साथ श्री विश...