बिजनौर, सितम्बर 23 -- रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से भगवान श्री राम जी की बारात का शुभारंभ पूरे विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। श्रीराम बारात रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से होते हुए बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुई। सीता स्वयंबर के बाद भगवान राम की बारात निकाली गई। शुभारम्भ रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से किया गया। अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, मंत्री नरेंद्र शर्मा के संरक्षण में, हरिओम सिंघल के निर्देशन में निकाली गई श्री राम बारात में भगवान श्री गणेश जी, हनुमान जी, मोर नृत्य की झांकी, मिलन बैंड, राधा कृष्ण नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। राम बारात में झंडा लेकर चलने वालों में विनीत रहे। श्री राम बारात रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कृष्ण टॉकीज चौराहा बाजार कल्लूगंज चौक बाजार होते हुए रामलीला मैदान संतोषी म...