शाहजहांपुर, अप्रैल 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति सेना की ओर से रामनवमी पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकली गई, जिसकी शुरुआत भोलागंज के नरसिंह भगवान मंदिर से पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद शोभाायात्रा चारखंभा, केरूगंज, चौक, कच्चा कटरा, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए टाउन हाल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में समाप्त हुई। यहां भगवान राम की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में भगवान राम के भक्तों ने भाग लिया जिसमें बड़े हर्षउल्लास के साथ नृत्य कर शोभायात्रा निकली गई, साथ ही भगवान राम, राम दरबार, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, साईं बाबा आदि देवी देवताओं की झाकियां शामिल रहीं। अध्यक्ष हरिकृष्ण कन्हैया ने बताया कि यह यात्रा 35 सालों से लगातार निकाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...