मैनपुरी, जुलाई 31 -- हिन्दी साहित्य के महान ग्रंथ श्रीराम चरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की शोभायात्रा नगर में बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह आरती उताकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गुरुवार को नगरिया चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से गोस्वामी तुलसीदास की शोभायात्रा संयोजक अश्वनी गोस्वामी की देखरेख में निकाली गई। शोभायात्रा में प्रदेश मंत्री राजस्थान अनूसुईया गोस्वामी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद मानसिंह गोस्वामी ने भाग लिया। शोभायात्रा नगरिया से शुरू होकर किला बजरिया, लाल मठिया, घंटाघर चौराहा, मदार दरवाजा, देवी रोड चुंगी होती हुई मंदिर पर जाकर समाप्त हो गई। नगरपालिका पर चेयरमैन संगीता गुप्ता, आलोक गुप्ता, राहुल चतुर्वेदी, धीरू राठौर, संजय टायसन ने गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्...