सहारनपुर, सितम्बर 23 -- महाराजा अग्रसैन जयंती के अवसर पर अतिथिगण ने कहा कि महाराजा अग्रसेन शक्ति व लक्ष्मी के पुजारी थे, जो अन्याय के खिलाफ और समाजवाद के प्रणेता थे। जात पात से हटकर समानता के लिए उन्होंने अपने राज्य में एक ईंट और एक रुपये का सिद्धान्त चलाया। वक्ताओं ने कहा कि समाज व देश के प्रति समर्पित अग्रवाल समाज धर्म, शिक्षा और सेवा सभी क्षेत्रों में अग्रणीय है, मगर एकजुटता व एक दुसरे की टांग खिचाई के चक्कर में अपेक्षित राजनीतिक सम्मान नहीं पा सका है। शामली चेयरमैन अरविन्द संगल, नकुड़ चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता, प्रदीप तायल, नरेन्द्र तायल, अनिल मितल रहे। झंडा पूजन रामपाल सिंगल और आरती प्रदीप गोयल ने उतारी। संयोजक हितेष मितल ने अतिथिगण को सरोपा भेंट किया। शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से नगरभर में स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसैन स्वरूप में स...