अमरोहा, अक्टूबर 4 -- हसनपुर,संवाददाता। श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति के तत्वाधान में शुक्रवार शाम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई। समिति पदाधिकारियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा झारखंड महादेव शिवाला मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला मनापुर, आंबेडकर पार्क, वर्मा मार्केट, इंदिरा चौक, पुरानी तहसील, पंसारा बाजार, जनकपुरी, दरबार, रहरा रोड से वापसी घास मंडी, जामा मस्जिद, पुराना डाकघर होते हुए शिवाला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राम लक्ष्मण-सीता, भरत-शत्रुघ्न, हनुमान जी, सुग्रीव, विभीषण आदि की झांकियां सम्मिलित थीं, जो नगरवासियों का मन मोह रही थीं। शोभायात्रा में अघोरी नृत्य, नाग नागिन, रास मंडल के कलाकारों की प्रस्तुति सभी को चकित कर रही थी। शोभायात्रा में गजरौला की बैंड पार्टी धार्मिक धुन बजाती चल...