सीवान, जुलाई 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। बाजार में पहली बार अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथयात्रा गुरुवार के शाम कों निकाली गई। यह यात्रा गुठनी नगर पंचायत के मटिकोड़वा स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर गुठनी बाजार, गुठनी चौराहा, तेनुआ मोड़ होते हुए श्री राम जानकी मंदिर उत्तर के मठिया पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन-पाठ के बाद रस्सी खींचकर गुठनी नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता, हरिश्चन्द्र जायसवाल और मनोज गुप्ता नें किया। इसके बाद पटेल चौक पर आते आते सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ इस रथयात्रा में शामिल हो गई। रथयात्रा में बढ़ती भीड़ कों देखते हुए गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार नें दर्जनों पुलिस बल कों बाजार में तैनात कर दिया। वहीं इस्कॉन से आये भक्तों नें हरेकृष्ण और राधे ...