बदायूं, अगस्त 29 -- श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर खितौरा में श्रीगणेश सेवा समिति ने भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली। बैंडबाजे तथा दर्जन भर झांकियो के साथ के श्रीवार्ष्णेय शिव मंदिर से शुरू होती हुई होली चौक, महलोली रोड, रियोनाई रोड, भारद्वाज मार्केट, प्रचीन देवी मंदिर, डाकखाना रोड होती हुई वापस शिव मंदिर परिसर में विसर्जित हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार व भाजपा नेता मयंक वार्ष्णेय, ललतेश ने गणेशजी का पूजन कर के किया। शोभायात्रा में देवी देवताओं के स्वरूप राधा कृष्ण, शिव पार्वती, नाग नागीन, काली आखाड़ा, लांगुर संग हनुमंत, गोपिकाओं संग बाल कृष्ण नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रतीकात्मक रूप पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर योगेंद्र गुप्ता, रूपकिशोर गुप्ता, पप्पू गुप्ता, पिंट...