पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- बीसलपुर, संवाददाता। रामलीला मेला से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मनोहर झांकियों से सजी राजगद्दी शोभायात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। राजगद्दी शोभायात्रा में सजी देवी-देवताओं की मनोहारी झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। झांकियों के साथ बैलगाड़ियों पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर मनोहारी नृत्य हुए। सुप्रसिद्ध रामलीला मेले में रावण वध लीला के उपरान्त शनिवार की रात आठ बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बैलगाड़ियों पर सजाई गईं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, पवन पुत्र हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, अंगद, भगवान शिव, पार्वती, ब्रह्मा, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय, नारद, गुरु विश्वामित्र आदि देवी-देवताओं व महापुरुषों की मनमोहक झांकियों का नागरिकों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बार...