बागपत, सितम्बर 14 -- बिनौली। रंछाड के श्री दिगंबर जैन मंदिर के सौजन्य से शनिवार को गांव में जैन श्रद्धालुओं ने भगवान मुनि सुव्रतनाथ की भव्य रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली। कार्यक्रम का शुभारंभ पदम सेन, संतोष जैन ने ध्वजारोहण करके किया। चित्र अनावरण राजपाल जैन, दीप प्रवजलित पूनम जैन, संजय जैन और आरती रामकुमार जैन ने की। बोली कार्यक्रम में भगवान श्री को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य मोहित जैन, आगम जैन को प्राप्त हुआ। सारथी प्रथम जैन, कुबेर इंद्र श्योप्रसाद जैन, ईशान इंद्र नीरज जैन, प्रवीण जैन, सनंत कुमार इंद्र रामकुमार जैन बने। रथयात्रा मंदिर से मनमोहक झांकियों के साथ शुरु होकर पूरे गांव का भृमण कर वापस मंदिर आयी जहां पर भगवान श्री का अभिषेक किया गया। रथयात्रा में पवन कुमार जैन, सुरेश चंद जैन, विक्रम सेन जैन, नरेश चंद्र जैन, समरप...