बागपत, सितम्बर 29 -- चौगामा क्षेत्र के तमेलागढ़ी गांव में दिगंबर जैन मंदिर के तत्वाधान में भगवान पार्श्वनाथ की वार्षिक रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। रथयात्रा से पूर्व बोली का कार्यक्रम हुआ। श्रीजी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य लक्ष्मण जैन मोहित जैन को मिला। सारथी बनने का सौभाग्य महावीर युवा मंच,खजांची महावीर प्रसाद जैन और चंवर ढुलवान का सौभाग्य देवेंद्र कुमार जैन,आशीष जैन विनोद जैन को प्राप्त हुआ। भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर गांव का भृमण करते हुई जैन मंदिर पहुंची। वहां पर भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया गया। इसके बाद पूजा अर्चना हुई। रथ यात्रा मंदिर पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों...