बागपत, सितम्बर 10 -- धर्म नगरी बड़ौत में जैन धर्म के लोगों द्वारा उछाव पर्व मनाया गया। जिसमें हर्षोल्लास के साथ भगवान चंद्र प्रभु की रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से शुरू होकर लोहिया बाजार, ठाकुर द्वारा, महावीर मार्ग होती हुई दिगंबर जैन कालेज के ए फील्ड में संपन्न हुई। यात्रा में नगर क्षेत्र व अन्य जनपदों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दिगंबर जैन समाज समिति के सौजन्य से चंद्रप्रभु भगवान की रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पर्यूषण पर्व व तेरह दीप महामंडल विधान के समापन उपरांत भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें सारथी बनने का सौभाग्य अशोक जैन, अक्षय जैन को प्राप्त हुआ। खवासी का सौभाग्य विपुल जैन, वैभव जैन को मिला। कुबेर इंद्र का सौभाग्य अजय कुमार, वैभव जैन, संजय जैन, अनुराग जैन को प्राप्त हुआ। चवर ढुराने का सौभाग्य...