मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। संवाददाता रविवार को बाबा खाटू श्याम बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में एकादशी पर 31वीं एकादशी निशान पदयात्रा धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा में पहले निशानों की पूजा की गई। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं के हाथों में ध्वज लिए महिलाओं की टोली चल रही थी। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारे जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज गया। छोटे बड़े सभी बाबा खाटू श्याम के जयकारा लगाते यात्रा में चल रहे थे। बाबा खाटूश्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। निशान पदयात्रा जन औषधि केन्द्र सेक्टर चार माधवपुरम से शुरु होकर जैनिस पैलेस, बिशन चौक, ब्रह्मपुरी, देहली गेट चौराहे से होते हुए शहर दाल मंडी खाटू श्याम बाबा के मंदिर पहुंची। यात्रा का जगह जगह पर स्वागत कर पुष्प वर्षा की। हर्ष वशिष्ठ, सोनू गोयल, पंक...