एटा, अप्रैल 7 -- नगर के पौराणिक हनुमान मंदिर में सात दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शोभा यात्रा, कलश यात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ महावीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। शोभायात्रा में इस्कॉन मंदिर वृंदावन से आए राधे-राधे कीर्तन मंडली, काली महारानी के साथ-साथ अन्य दर्जनभर झांकियां संगम बहा रही। शोभायात्रा में माता बहिन सिर पर कलश रखकर चल रही। धर्म प्रेमी राधे, राधे, हनुमान महाराज की जयकारे लगा रहे। हनुमान शोभायात्रा महावीरगंज से प्रारंभ होकर मंडी जवाहरगंज, नाला बाजार, बाजार कला, बड़ा बाजार, शेरगंज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए बाईपास भैरव बगीची होते हुए उन्हें हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में हनुमान मंदिर के महंत पवन तिवारी ने बताया 8 अप्रैल को रामचरितमानस पाठ, 9 अप्रैल को सुंदरकांड एवं भजन संध्य...