शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 25: साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई।शाहजहांपुर, संवाददाता। श्री साईं कल्याण सेवा समिति की ओर से रविवार को भव्य साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संगत सीता की मठिया चौक से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा घंटाघर, सदर बाजार, विश्वनाथ मंदिर मार्ग होते हुए लाल इमली चौराहा, कटिया टोला स्थित साईं मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भक्तों ने साईंनाथ महाराज की जय के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शिरडी, महाराष्ट्र से पधारे दिगम्बर कुलकर्णी और शेखर कुलकर्णी के नेतृत्व में किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए और साईं बाबा की पालकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...