संभल, जुलाई 18 -- मोहल्ला गोलागंज स्थित श्री शिव सांई धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में सांई बाबा की पालकी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस पूर्व मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुवार को मंदिर से शाम पांच बजे से श्री साई बाबा की पालकी बैंड़ बाजों और डोल नगाड़ा के साथ बड़ी धूमधाम से नगर में भ्रमण के लिए निकाली गई। पालकी के पीछे महिला मंडली कीर्तन करते हुए चल रही थी। पालकी शोभायात्रा गोलागंज मंदिर से शुरु होकर फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, मालवीय चौक, रामस्वरूप रोड़, सम्भल गेट, लाठी बाजार, फड़याई बाजार, ब्रह्म बाजार, घासमंडी, बड़ा बाजार, हुसैनी बाजार, मुरादाबाद बाद गेट होते हुए मंदिर पर आरती के बाद समाप्त हुई। शुक्रवार की शाम चार बजे मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा। रविवार को भजन कीर्तन के बाद बाबा ...