हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। अवतार मेहेर बाबा मंदिर परिसर में मेहेर बाबा के प्रथम आगमन की याद में सोमवार से तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। दोपहर में गाजे-बाजे के साथ बाबा प्रेमियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा की।बच्चों की झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। सोमवार से अवतार मेहेत बाबा मंदिर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। सोमवार की सुबह नौ बजे भक्त मुकुल द्विवेदी ने सतरंगा झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अवतार मेहेर बाबा मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पीसी निगम ने गीत पर वार्ता की। दोपहर में गाजे-बाजे के साथ मुख्य मागों पर मेहेर बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस में मुख...