इटावा औरैया, मई 10 -- बकेवर, संवाददाता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया। इस समाज के वरिष्ठ लोगों ने वीर महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों को जमकर ललकारा। महाराणा राणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई, क्षत्रिय समाज ने काफी संख्या में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए नगर में विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज पुराना पुल से बकेवर रोड तक शोभा यात्रा निकाली, इस दौरान जगह जगह माल्यार्पण, शीतल पेय पिलाकर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया इसके पश्चात स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह एडवोकेट ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, हम सभी को महाराणा प्रताप से धैर्य और साहस की सीख लेने की आवश्यकता है, उनसे आदर्श लेने वाले सदैव देश का भव...