बागपत, सितम्बर 13 -- टीकरी कस्बे में शुक्रवार को दिगम्बर जैन मंदिर से श्री 1008 मल्लिनाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा आकर्षक मनमोहक झांकियों एवं बैंडबाजों के साथ निकाली गई। रथ यात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर जैन धर्मशाला पहुंची वहां पांडुक शिला पर भगवान का नमन होने के बाद वापस मंदिर पहुंची। टीकरी कस्बे में जैन मंदिर पर मल्लिनाथ भगवान की भव्य रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा पक्की चौपाल से होती हुई मैन बाजार, जैन धर्मशाला पहुंची। वहां पांडुक शिला पर मल्लिनाथ भगवान का नमन हुआ। इसके बाद वापस दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची जहां भगवान विराजमान हुए। कार्यक्रम का संचालन सजंय जैन ने किया। वहीं दोघट थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर राकेश जैन, संजय जैन, अभिनन्दन जैन, नीरज जैन, सतीश जैन, पवन जैन, राहुल जैन, प्रवी...