बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। शहर के सरावगी स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ जी का जन्म, तप एवं मोक्षकल्याणक सोमवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंदिर में सुबह छह बजे से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ का अभिषेक, शांतिधारा की। उसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई जो सरावगी घंटाघर, राजकमल की विभिन्न गलियो से होते हुए पुन: मंदिर में वापस पहुंची। पालकी में विराजमान भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा का जगह-जगह आरती व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। मंदिर में पालकी पहुंचने के बाद भगवान शांतिनाथ का विधान पूजन व हवन सानन्द सम्प्पन कराया गया। भगवान शांतिनाथ का ततत्पश्चात निर्वाण लाडू 16 किलो का चढ़ाया गया। कार्यक्रम में रितेश जैन,...