बागपत, सितम्बर 8 -- कस्बे में स्थित श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण पर्व के समापन पर भगवान महावीर की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में काफी श्रद्धालु शामिल रहे। रथयात्रा रविवार की दोपहर शुरू हुई। जैसे ही भगवान जिनेन्द्र का स्वर्ण रथ मुख्य मंदिर के द्वार से बाहर निकला, तो जय जिनेन्द्र के गगनभेदी जयकारों से आकाश गुंजायमान हो उठा। रथयात्रा जैन मंदिर से शुरू हो कर कस्बे के मेन बाजार, फव्वारा चौक से होते हुए जैन धर्मशाला में पहुंची। जहां भगवान आदिनाथ का विधि-विधान से पूजन अभिषेक हुआ। रथ यात्रा से पूर्व लक्की ड्रा द्वारा पत्रों का चयन किया गया। सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य पदमसेन जैन, अमित जैन, कुबेर इंद्र राजेन्द्र जैन, महेंद्र इंद्र नरेंद्र जैन, सानत कुमार इंद्र जयचंद जैन, सारथी राज कुमार जैन बने। बैंडबाजों के...