बागपत, सितम्बर 9 -- कस्बे में स्थित भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सोमवार को भगवान पाश्र्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। बैंडबाजों के साथ निकाली गई रथयात्रा में मनमोहक झांकियां शामिल रही। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्रीजी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र जगदीश प्रसाद राहुल जैन, सानत इंद्र मुकेश जैन, भोपाल जैन कुबेर इंद्र भूनेद्र जैन, सारथी अर्पण जैन, सुशील जैन महेंद्र इंद्र राजेश जैन, सत्यम जैन बने। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार से होकर बस स्टैंड पर स्थित श्री शांति सागर कन्या इंटर कॉलेज पर बनी पांडुकशिला स्थल पहुंची, जहां पर जैन समाज के लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान का अभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...