रामपुर, अक्टूबर 28 -- श्री श्याम महोत्सव से पूर्व नगर में बाबा श्याम के निशान यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें श्याम प्रेमी झूमते गाते बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते हुए निशान लेकर निकले और संकीर्तन स्थल पर जा कर निशान चड़ाया।यात्रा के दौरान लोगो ने जगह जगह श्याम प्रेमियों का स्वागत किया। श्री श्याम मित्र मंडल क्योरार के तत्वधान में मंगलवार को होने वाले बाबा श्याम के चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव से पूर्व सोमवार की शाम गांव स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर से निशान यात्रा का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में डीजे पर बज रहे भजनों पर श्याम प्रेमी झूमते हुए निशान हाथ में लेकर गांव की गलियों में निकले। यात्रा मंदिर प्रागंण से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों के भ्रमण के बाद कीर्तन स्थल पर जा कर संपन्न हुई। निशान यात्र...