मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। रामनवमी पर रविवार को शहर में कई जगह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालओं की भारी भीड़ उमड़ी। यात्रा में बज रह धार्मिक गीतों से शहर भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। हालांकि कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। डालमपाड़ा स्थित रामनवमी मंदिर से श्री रामनवमी मंदिर कमेटी के तत्वावधान में राम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विधि विधान से पूजन कर रामलला के डोले का तिलक कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। प्रभु राम के भजनों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्रीराम के जयकारों से क्षेत्र गूंज गया। यात्रा में पहुंचे महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया। यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी, राया की नपीरी, राम द...