जौनपुर, अप्रैल 6 -- जौनपुर, संवाददाता शहर के जोगियापुर स्थित शास्त्री पुल निषाद घाट के समीप भगवान निषाद राज की मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गयी। सांस्कृतिक महोत्सव रामायण पाठ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जोगियापुर शास्त्रीपुल निषाद घाट के समीप समाजसेवी संस्थापक धर्मेंद्र निषाद ने भगवान निषाद राज की मूर्ति स्थापित की। इस दौरान रामायण पाठ, भण्डारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओलन्दगंज से लेकर मियांपुर तक भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा शास्त्री पुल के समीप निषाद राज घाट पर पहुंचा। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि जिले में यह पहली बार निषाद राज की मूर्ति स्थापित की गई है। ...