कन्नौज, अगस्त 21 -- कन्नौज, संवाददाता। शहर में मंगलवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण की दधिकांदो शोभायात्रा कई मनोहारी झाकियों व बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भगवान श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। पालकी को कंधे पर उठाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच रही। यात्रा की शुरुआत शाम करीब 7 बजे पकड़िया टोला मोहल्ला से हुई, जो बलायपुर, छोटा चौराहा, अजय पाल, सब्जी मंडी, फर्श रोड, नगर पालिका, कटरा मोहल्ला और बड़ा चौराहा होते हुए तलैया चौकी स्थित श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर पर जाकर रात 11 बजे सम्पन्न हुई। पूरे रास्ते भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए। डीजे की धुनों और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यात्रा में र...