बाराबंकी, मार्च 7 -- मसौली। ग्राम कपिल नगर मसौली में स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर गुरुवार को धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीत वस्त्र में सिर पर कलश लेकर महिलाएं डीजे की धुन पर थरकते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा में महिला पुरुष सर पर कलश लेकर शामिल हुए। डीजे की धुन पर भक्त थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे। कलश यात्रा में पुरुष और बच्चे झण्डे लेकर आगे चल रहे थे। कलश यात्रा कपिल नगर से होते हुए हनुमान मंदिर से मसौली चौराहे पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए भक्ति गीतों पर नाचते गाते भक्त उत्साह में डूबे दिखे। कल्याणी नदी से जल लेकर कथा पूजा स्थल पर आचार्य सन्तसेवी विनोदाचार्य महाराज, अनिकेत दीक्षित, कुलदीप, कैलाश, आदि आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना हुई। कलश स्थापना के ...