मेरठ, अगस्त 21 -- सदर वामन भगवान मंदिर से बुधवार को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में वामन भगवान का अखाड़ा और युवकों द्वारा दिखाए गए करतब से सभी रोमांचित हो उठे। वामन भगवान का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मुख्य डोले का पूजन कराया। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गंज बाजार, दाल मंडी, बैंकर्स स्ट्रीट, सदर थाना, सर्राफा बाजार, सदर चौक बाजार, बाम्बे बाजार, तेली मोहल्ला, कबाड़ी बाजार से होते हुए वापस सदर वामन भगवान मंदिर पर आकर संपन्न हुई। अंकित गुप्ता ने बताया कि मान्यता के अनुसार हर वर्ष वामन भगवान भक्तों को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकलते हैं। बाबा महाकाल का डोला झांकी के रूप में शामिल रहा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, विजे...