काशीपुर, दिसम्बर 25 -- काशीपुर, संवाददाता। महाराजा शूर सैनी जी की विशाल शोभायात्रा गुरुवार को सैनी समाज ने धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा में जगह-जगह सामाजिक लोगों एवं व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सैनी समाज के बंधुओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज की आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की सीख के अलावा अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी मिलती है। शोभायात्रा में बैंडबाजे, आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। वहीं युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान सैनी समाज के राजेंद्र सैनी प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महाराजा शूर सैनी समाज की अस्मिता, एकता और गौरवशाली इतिहास...