देवरिया, मार्च 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक श्री श्याम मंदिर कसया रोड में मंगलवार की देर शाम हुई। इसमें फाल्गुन निशान यात्रा को लेकर योजना बनाई गई। इसमें 10 मार्च को यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। संचालन मंत्री अशोक अग्रवाल ने की। अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने कहाकि खाटू वाले श्री श्याम प्रभु लखदातार का फाल्गुन उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 मार्च को आठ बजे से खाटू वाले श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा न्यू कॉलोनी बड़ा पार्क स्थित शिव मंदिर से शुरू होगी। यहां से जलकल रोड, मालवीय रोड ओवर ब्रिज होते हुए कसया रोड सिंधी मिल स्थित श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। इसी दिन शाम पांच बजे बाबा का भव्य श्रृंगार आरती, दर्शन और 56 भोग लगाया जाएगा। रात आठ बजे से प्रभु इच्छा तक बाहर से आए कलाकार भजन की अमृत...