लखनऊ, नवम्बर 6 -- डालीगंज स्थित रामाधीन सिंह उत्सव लॉन गुरुवार को सर्वसमाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 21 बेटियों के विवाह का साक्षी बना। बैंड-बाजा और डीजे की धुनों के बीच घोड़ी पर सवार 21 दूल्हों को बारात धूमधाम से निकली। पुष्पवर्षा और भव्य आतिशबाजी के बीच वर-वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनायी। वैदिकमंत्रोचारण के बीच जोड़ो ने सात फेरे लिए। भोर में बेटियों को ढेरों उपहार देकर विदा किया गया। बिटिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित 10वें बिटिया विवाह उत्सव के वैवाहिक कार्यक्रम दोपहर से शुरू हो गये। पहले रामाधीन सिंह उत्सव लॉन में तिलक उत्सव हुआ। इसके बाद डालीगंज रेलवे क्रासिंग से 21 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर बारात लेकर निकले। रास्ते में लोगों ने बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर नाचते हुए बाराती डालीगंज बाजार,...