बाराबंकी, अप्रैल 6 -- मसौली। अमदहा गांव स्थित श्री शिरडी सांई बाबा मंदिर की भव्य पालकी यात्रा शनिवार को दाता सांई कुटी से चलकर देर शाम सांई धाम बाबा के दरबार पहुंची। पालकी यात्रा में हजारों साँईभक्त बाबा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। जिससे लोग साईंभक्ति में लीन हो गये। शुक्रवार से अमदहा स्थित शिरडी साई मंदिर पर चल रहे सांई महोत्सव के दूसरे दिन भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गयीं। दाता सांई कुटी से निकली पालकी यात्रा श्री शिरडी साईं धाम अमदहा देर शाम पहुंची यात्रा के दौरान साँई भक्तो ने जगह -जगह पर पालकी यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा से पहले दाता सांई कुटी पर भक्तों ने पूजा अर्चना की। पालकी यात्रा में मसौली, कोटवा, अमदहा, हौजपुर, ज्योरी, बड़ागांव मेंढिया सहित अन्य गांवों की महिलाओं, बच्चे एवं बुजुर्गों ने शामिल हुए। डीजे की धुन पर ओम सांई...