बागपत, अक्टूबर 7 -- कस्बे में मंगलवार को वाल्मीकि जयंती धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई गई। इस मौके पर कस्बे में वाल्मीकि जी के भव्य यात्रा भी निकली गई। बैंड बाजो और मनमोहक झांकियों के साथ निकली यात्रा पूरे समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा शाम पांच बजे वाल्मीकि जी के मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने वाल्मीकि की। प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा ने मोहल्ला अहिरान, पांडव पुलिया, मोहल्ला मुंडाला, मोहल्ला औरंगाबाद, मोहल्ला चक्रसेनपुर, बाजार पुलिस चौकी चौराहा और मोहल्ला रामपुर में भ्रमण किया। इसके बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। बैंड बाजो और डीजे के साथ निकली यात्रा में इष्ट देवों की दर्जनों झाकिया शामिल रही। ये सभी झांकियां पूरे समय लोगों के आकर्षण का केंद्र...