रामपुर, अक्टूबर 5 -- नगर में श्री बालाजी हनुमान जी महाराज का 45वा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर नगर में 39वी शोभायात्रा निकाली गई।यात्रा में कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की भगवान की लीला दर्शाती हुई झांकियां निकाली गई।शोभायात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए और बाबा के भजनों का गुणगान किया। शनिवार को श्री बालाजी दरवार समिति की ओर से आयोजित श्री बालाजी महाराज की 39वी विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के हाईवे स्थित गरूद्वारे के सामने नगर पालिका के मुख्य द्वार से समिति के महन्त अभिषेक मिश्रा और मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा विधिवद रूप से किया गया।शोभायात्रा मंडी समिति से शाम छह बजे से प्रारंभ हुई।जिसके बाद शोभायात्रा का महंत अभिषेक मिश्रा ने शोभायात्रा का औपचा...