सहारनपुर, सितम्बर 22 -- प्राचीन श्री रामलीला कमेटी (रजि.) के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। शोभायात्रा श्रीरामलीला भवन से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार, नया बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए पुराना बजाजा पहुंची। वहां माता सीता की सेवा और आरती के बाद बारात वापस रामलीला भवन लौटी। धार्मिक धुनों, नासिक ढोल और आकर्षक झांकियों ने शोभायात्रा को भक्तिमय बना दिया। दिल्ली का बैंड और सहारनपुर का डीजे श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने। शोभायात्रा की अगुवाई भगवान गणेश की प्रतिमा कर रही थी। आयोजकों...