मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लकड़ीढाई श्री अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्रीराम विवाहोत्व के अंतिम दिन विवाह पंचमी पर मंगलवार को भव्य श्रीराम बारात निकाली गई। गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक के नेतृत्व में निकली बारात में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व विश्वामित्र की झांकी शामिल थी। बारात लकड़ीढाई मंदिर से निकल कर बनारस बैंक चौक होते हुए छाता बाजार के रास्ते बाबा गरीबनाथ धाम पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के बाद बारात साहू पोखर, पुरानी बाजार होते हुए श्री अर्धनारीश्वर महदेव मंदिर पहुंची। साहू पोखर सेवा दल के अध्यक्ष शशि भूषण गोलू ने बताया कि बारात के वापस मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया गया। महिलाओं ने विवाह गीत गाकर भगवान राम का दरवाजा लगवाया। पंडित ने श्रीराम की झांकी का परिक्षण किया। उसके बाद मंदिर परिसर में व...