बरेली, अगस्त 25 -- श्री कृष्ण लीला कमेटी की ओर से श्री कृष्ण लीला मंचन में कंस वध के बाद रविवार को श्रीकृष्ण-बलराम की शोभायात्रा नाना उग्रसेन के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने प्रमुख रथ को हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने भगवान के स्वरूप की आरती कर पुष्प वर्षा भी की। श्रीकृष्ण-बलराम अपने नाना उग्रसेन को साथ लेकर गाजे बाजे के साथ सभी मथुरा नगरी में निकलते हैं और मथुरा वासियों को संदेश देते हैं कि अत्याचारी कंस मारा गया। तुम्हारे राजा महाराज उग्रसेन जीवित व सुरक्षित हैं। अब आप इनकी छत्रछाया में मथुरा नगरी में निवास करियेगा। राजगद्दी (शोभायात्रा) में बैंड बाजे ढोल तासे के साथ झांकियां देवी देवताओं की भव्यता से निकाली गई। शोभायात्रा के साथ एक अखाड़ा करतब दिखाते चल रहा था। शोभा यात्र...