बाराबंकी, मई 23 -- सूरतगंज। हेतमापुर के कोड़री गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी के प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों से सुसज्जित महिलाएं सिर पर कलश रखे यात्रा में शामिल हुई। आचार्य स्वामी बालकृष्णाचार्य ने विधि-विधान से पूजन कार्य पूर्ण किया। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेतमापुर के कोड़री गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी के प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों से सुसज्जित महिलाएं आकर्षण का केंद्र भी रही। वहीं गाजे-बाजे के संग भक्ति संगीत की ध्वनि पर निकाली गई कलश यात्रा गांव से शुरू होकर, हेतमापुर स्थित सरयू नदी पहुंची। जहां मौजूद आचार्य गोविंद शुक्ल शास्त्री और आशीष शास्त्री ने पूजन कर कलशों में जल भराया। कलश यात्रा मंदिर पहुंची, जहां पर वैद...